TridindiaTridindiaTridindia

इंटरनेट पर हिन्दी कंटेंट की उपयोगिता में 94% बढ़ोतरी

  • Home
  • News
  • इंटरनेट पर हिन्दी कंटेंट की उपयोगिता में 94% बढ़ोतरी

गूगल के अनुसार इंटरनेट पर हिंदी कंटेंट की उपयोगिता 94% बढ़ती जा रही है। गूगल का ज्यादातर फोकस अपने प्रॉडक्ट्स (उदाहरण- Maps) का प्रयोग बढ़ने में है और सर्च के लिए विशेषकर हिंदी भाषा का उपयोग कर रहा है ।

गूगल इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर, के अनुसार लगभग 500 मिलियन (एक अनुमान) लोग हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं और विकिपीडिया पर मात्र 100,000 आर्टिकल्स है। जिस तेज़ी से भारत की इंटरनेट जनसंख्या बढ़ रही है, उस तरह 2017 तक यह कंपनी आसानी से उन 500 मिलियन यूज़र्स तक पहुंच जाएगी।

वे आगे कहते है कि लगभग 21% मतलब देश में हर पांच में से एक व्यक्ति, इंटरनेट को हिंदी भाषा में एक्सेस करना ज्यादा पसंद करता है।

यह कारण अपने आप में ही बहुत बड़ा है की हिंदी भाषा का उपयोग क्यों इतना बढ़ता जा रहा है। सही मायनों में यह इसका पुख्ता सबूत है।

मेनन (गूगल इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर) ने कहा कि इंगलिश कंटेंट के मुकाबले (जिसकी ग्रोथ 19 प्रतिशत है) हिंदी कंटेंट की ग्रोथ (94 प्रतिशत) ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसलिए वेब पर हिंदी कंटेंट की खपत निरंतर साल-दर-साल बढ़ ही रही है।

Reach us at [email protected] or contact us at +91-8527599523 for a quote on our timely translation solutions.

 

Never miss a story..!!

Grab the Latest Industry News, headlines, Updates & more..!!

[email-subscribers namefield=”NO” group=”Public”]
See Our Knowledge Center

Leave A Comment