TridindiaTridindiaTridindia

29 जुलाई को सामने आएगा 111 भाषाओं में उपलब्ध विंडोज-10

  • Home
  • News
  • 29 जुलाई को सामने आएगा 111 भाषाओं में उपलब्ध विंडोज-10

दुनिया के 190 देशों में अब उपलब्ध होगा 111 भाषाओं में विंडोज-10। माइक्रोसॉफ्ट २९ जुलाई को इस नए वर्जन को जारी करने जा रही है। इसके लिए पूरे विश्व भर में प्रचार किया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के लिए भारत उन १३ देशों में शामिल है, जहां कंपनी द्वारा बड़े समारोह आयोजित किये जाएँगे। इस नई पीढ़ी के विंडोज-10 को पेश करने के लिए नई दिल्ली, साओ पाउलो, सिडनी, टोक्यो, मेड्रिड, सिंगापुर, बीजिंग, नैरोबी, दुबई, बर्लिन, न्यूयॉर्क, जोहानिसबर्ग और लंदन में कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

विंडोज 10 के कुछ भिन्न तथ्य

  • इसमें यूनिवर्सल ऐप्स हैं और एमएस ऑफिस को एक नया टच दिया गया है।

■ डेस्कटॉप एडिशन में कई ऐप्स और माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक वाला डिजिटल कोर्टाना ब्राउजर भी हैं।
■ विंडोज 10 प्रो छोटे बिजनेस वालों के लिए बेहतरीन है जो टैब्लेट्स, कंप्यूटर अथवा 2 इन 1 गैजट्स पर काम करते हैं।
■ संवेदनशील बिजनेस के लिए विंडोज 10 एंटरप्राइजेज बहुत सारे सुरक्षा फीचर्स उपलब्ध कराता है।
■ विंडोज 10 मोबाइल एंटरप्राइजेज, मोबाइल पर बिजनेस करने वालों के लिए बनाया गया है, जोकि डिवाइस मैनेजमेंट और शानदार सिक्यॉरिटी फीचर्स से लैस है।
■ ऐडमिनिस्ट्रेटर्स, स्कूल स्टाफ, टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए विंडोज 10 एजुकेशन लाया गया है।
■ इंडस्ट्रियल रोबॉटिक्स, एटीएम मशीनों, हैंडहेल्ड टर्मिनल्स, रीटेल पॉइंट वाले गैजट्स और कम कीमत वाली डिवाइसेज के लिए विंडोज 10 आईओटी कोर लाया गया है।

कैसे होगा अपग्रेड

विंडोज 7, 8 और 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे यूज़र्स, 29 जुलाई से एक साल के अंदर अंदर इस नए वर्जन को फ्री में अपग्रेड कर सकेंगे। विंडोज 2000, 2001, XP और Vista आदि के लिए यह उपलब्ध नहीं है। आईये जाने इसे अपग्रेड करने के तरीका: –

■ अपने कंप्यूटर के टास्क बार में (देखें फोटो) इस निशान को देखें।
■ इस निशान पर क्लिक करने के पश्चात, Reserve your free upgrade पर क्लिक करें। फिर अपनी ई-मेल आईडी डालें। ऐसा करने पर २९ जुलाई के बाद कंप्यूटर अपने आप ही अपडेट हो जाएगा, (एक सूचना के बाद)।
■ यदि आपके मन में किसी तरह की शंका हो अथवा मन बदल जाये तो टास्क बार वाले विंडोज निशान पर तुरंत राइट क्लिक करें। Check your upgrade status पर क्लिक करें। फिर आपके सामने जो स्क्रीन आएगी, उस पर Cancel Reservation पर क्लिक कर दें।
■ यह केवल एक साल के लिए मुफ्त है। उसके बाद आपको फीस देनी ही होगी।
■ अपग्रेड माइक्रोसॉफ्ट से भी खरीद सकते है। इसके एडिशन १२० से २०० डॉलर्स में उपलब्ध हैं।

खामियां भी जाने

■ विंडोज 10 में Windows Media Center नहीं होगा। यह इसकी सबसे बड़ी कमी मानी जा रही है।
■ कोर्टाना (वर्चुअल असिस्टेंट प्रोग्राम) भी सिर्फ जर्मनी, अमेरिका, यूके, स्पेन, फ्रांस और इटली, में ही मिलेगा। हालांकि दूसरे चरण में बाकी देशों में भी यह उपलब्ध कराया जा सकता है।
■ अब आपको फिंगरप्रिंट रीडर और इंफ्रारेड कैमरा की जरुरत पड़ सकती है अगर आप विंडोज हेलो (बायोमीट्रिक पासवर्ड के लिए महत्वपूर्ण) इस्तमाल करना चाहते है।
■ एक्सबॉक्स विडियो अथवा एक्सबॉक्स म्यूजिक इस्तेमाल करने के लिए, स्ट्रीमिंग ऐप की जरूरत पड़ेगी।

शॉर्टकट में बदलाव

■ Windows Key+ Left: स्क्रीन को लेफ्ट स्नैप करने के लिए
■ Windows Key+ Right: स्क्रीन को राइट स्नैप करने के लिए
■ Windows Key+ Down: मिनिमाइज करने के लिए
■ Windows Key+ Up: मैक्सिमाइज करने के लिए
■ Windows Key+ Ctrl+ Left: पिछले वर्चुअल डेस्कटॉप पर जाने के लिए

Reach us at [email protected] or contact us at +91-8527599523 for a quote on our timely translation solutions.

 

Never miss a story..!!

Grab the Latest Industry News, headlines, Updates & more..!!

[email-subscribers namefield=”NO” group=”Public”]
See Our Knowledge Center

Leave A Comment