TridindiaTridindiaTridindia

अब गाज़ियाबाद भी होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शहरों की फहरिस्त में

  • Home
  • News
  • अब गाज़ियाबाद भी होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शहरों की फहरिस्त में

गाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में अब एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। माना जा रहा है कि यह स्टेडियम उत्तर भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा।

बहुत समय से साढ़े तीन एकड़ जमीन की खरीद बीच में ही लटकी हुई थी, पर अब वह पूरी हो चुकी है। जीडीए को बीसीसीआइ की तरफ से अब तक 74 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।

स्टेडियम की रजिस्ट्री बीसीसीआइ के नाम होगी और पूरा खर्च (जमीन से लेकर स्टेडियम निर्माण तक) बीसीसीआइ ही करेगा।

कहा जा रहा है कि यह सबसे आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम होगा जिसमे अत्याधुनिक स्वीमिंग पूल, जिम, अंपायर रूम और खिलाडिय़ों के लिए ड्रेसिंग रूम भी होंगे।

गाज़ियाबाद निरंतर ही एक बहतर और जागरूक शहर बनता जा रहा है। न ही केवल खेल के मामले में बल्कि लोगो की सेहत के बारे में भी। कुछ समय पहले गाज़ियाबाद में हुई दूध सेम्प्ल्स की जांच, इस बात का सबूत है।

स्टेडियम की तरक्की की बात करें तो, इस स्टेडियम की क्षमता करीब 70-80 हजार होगी।

जहाँ तक कनेक्टिविटी की बात है तो वह भी शानदार होगी। यूपी गेट से यहां तक आने के लिए, आपको केवल 10 मिनट ही लगेंगे।

यह ही नहीं बल्कि यहाँ एक क्रिकेट अकादमी भी खुलेगी जहाँ क्रिकेट के शौकीन युवा ट्रेनिंग ले सकेंगे।

तो यह तो निश्चित है कि अब गाजियाबाद से भी बेहतरीन कला प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर निकलेंगे दुनिया भर में शहर का नाम रोशन करेंगे।

Reach us at [email protected] or contact us at +91-8527599523 for a quote on our timely translation solutions.

 

Never miss a story..!!

Grab the Latest Industry News, headlines, Updates & more..!!

[email-subscribers namefield=”NO” group=”Public”]
See Our Knowledge Center

Leave A Comment