TridindiaTridindiaTridindia

Asus Unveiled the Fastest Wi-Fi Router

  • Home
  • News
  • Asus Unveiled the Fastest Wi-Fi Router

Onhub के बाद आया Asus का सबसे तेज वाईफाई राउटर

IFA 2015 के दौरान Asus ने एक वाईफाई राउटर पेश किया जो कि माना जा रहा है कि सबसे तेज वाईफाई राउटर होगा।

इस राऊटर का नाम RT-AC5300 है और इसमें 8 ड्यूल बैंड एक्सटर्नल ऐंटेना लगे हुए हैं।

कंपनी की मानें तो इस राउटर के 8 पॉवरफुल ऐंटेना राउटर के सिग्नल 500 स्क्वायर मीटर तक आसानी से जाएंगे। यह राउटर 1Gbps स्पीड कनेक्टिविटी देगा जो 2.167Gbps (मैक्सिमम)तक जा सकती है।

हाल ही में गूगल का Onhub राऊटर आया था और अब यह आया है। देखने की बात होगी के यूज़र्स किस तरफ जाते है।

4k रेज़ॉलूशन वाले विडियो देखना भी आसान हो जाएगा इस वाईफाई राउटर के जरिए। साथ ही रियल टाइम गेम खेलना भी मुमकिन होगा। जब पूरी दुनिया में फ्री वाईफाई आ जाएगा, जैसा कि गूगल कोशिश कर रहा है, तब इन्टरनेट लवर्स के लिए चीज़े और भी आसान हो जाएंगी।

माना जा रहा है कि इस राउटर से यूज़र्स को 67% ज्यादा तेज स्पीड मिल पाएगी, जो कि फर्स्ट जेनरेशन ट्राई बैंड राउटर्स से अधिक है।

Summary

Asus अब लाया है विश्व का सबसे तेज स्पीड देने वाला वाईफाई राउटर, जिसका नाम RT-AC5300 है। यह गूगल के Onhub वाईफाई राउटर को टक्कर देगा, ऐसा माना जा रहा है।

Reach us at [email protected] or contact us at +91-8527599523 for a quote on our timely translation solutions.

 

Never miss a story..!!

Grab the Latest Industry News, headlines, Updates & more..!!

[email-subscribers namefield=”NO” group=”Public”]
See Our Knowledge Center

 

Leave A Comment