TridindiaTridindiaTridindia

अब मध्यम वर्गी लोग भी लें यूरोप टूर का खुशनुमा आनंद

  • Home
  • News
  • अब मध्यम वर्गी लोग भी लें यूरोप टूर का खुशनुमा आनंद

आज के समय में मध्यम वर्गीय लोग इस पूरे समाज का बहुत बड़ा हिस्सा हैं। एक मध्यम वर्ग समाज का आदमी हर उस चीज़ का लुफ्त उठाना चाहता है जो कोई भी अमीर इंसान अपनी रोज्मर्हा की ज़िन्दगी में करता होगा। आज वह भी अच्छे कपड़े पहनता है, अच्छा खाना खाता है, अच्छे लाइफ स्टाइल की ओर भागता है और विदेश घूमने का सपना रखता है।

क्या आप भी अपनी महनत की पाई पाई बचाकर यह सपना देखते हैं कि किसी दिन पूरे परिवार के साथ विदेश घूम कर आएँगे? बेशक, आपका यह सपना ज़रूर पूरा हो सकता है यूरोप में। एक मोटे तौर पर देखा गया है कि भारतीय पर्यटकों को यूरोप बेहद पसंद आता है। आखिर ब्रिटेन, जर्मनी, स्विटजरलैंड, फ्रांस, हॉलैंड, इटली आदि देशों में कौन नहीं भ्रमण करना चाहेगा।

यदि आप यूरोप टूर पर जाने के इच्छुक हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान दें, जैसे –

यात्रा करने का सबसे अच्छा समय

यूरोप यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से अक्टूबर माना जाता है। परन्तु ज्यादातर लोग अगस्त व सितंबर में यहाँ जाना पसंद करते हैं। यह ही नहीं, यहाँ जाना बेहद आसान होता है, क्योंकि कईं विदेशी एयरलाइंस इस खूबसूरत जगह के लिए नियमित रूप से उड़ानें भर्ती हैं।

क्या देखें?

यूरोप कॉन्टिनेंट में बहुत से ऐसे देश और पर्यटक स्थल हैं जो विभिन्न संस्कृति के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इनमे से कुछ बेहद ख़ास जो आपको ज़रूर देखने चाहिए, वे निचे दिए गये बिंदुओं में बताये गये हैं –

  • अल्बानिया
  • इटली
  • नीदरलैंड्स
  • स्विटजरलैंड
  • स्कॉटलैंड
  • रूस
  • स्पेन
  • टर्की
  • लिथुआनिया
  • चेक रिपब्लिक
  • एस्तोनिया
  • इंग्लैंड
  • बेल्जियम
  • ग्रीस
  • आदि।
भाषा

अगर आपको अंग्रेजी बोलनी आती है तो आपको भाषा की ज्यादा तकलीफ नहीं होगी। अंग्रेजी से काम चल जाएगा। परन्तु इटली, पेरिस और अन्य जगहों पर आपको किसी बहुभाषी ट्रेवल गाइड कि जरुरत पड़ सकती है।

क्या करें और क्या नहीं?
अवश्य करें बिलकुल नहीं करें
जिस जगह जा रहें हैं, उस की पूरी स्टडी कर लें। किसी से मिलने पर हाथ न मिलाना, खासकर ब्रिटेन और मोरक्को में।
सुनिश्चित करें कि वहां का मौसम आपकी सेहत और सुरक्षा के अनुकूल है। स्विटजरलैंड में च्वींगम चबाना।
हवाई अड्डे पर समय से पहुचें – कम से कम तीन घंटे पहले। खाना खाते समय एवं खाने के बाद उंगलियां चाटना।
घर से निकलने से पहले जरुरी सामान एवं दस्तावेज़ चेक कर लें, जैसे वीज़ा, पासपोर्ट आदि। शराब पीकर भोजन करने जाना।
यह भी नोट करें कि जहां आप जा रहे हैं वहां कोई जानलेवा बिमारी तो नहीं फैली हुई। खाने के बाद जब टिप देने कि बारी आये तो अपने मन से कुछ भी टिप दे देना और वह भी वहां के तौर तरीके जाने बिना।
आने जाने का खर्च

महंगाई के हिसाब से आने जाने का खर्च थोड़ा बहुत ऊपर नीचे होता रहता है। एक अंदाज़ा लगाया जाये तो हवाई जहाज से लन्दन जाने का खर्च करीब 40 हजार रुपये आ सकता है। इसी तरह स्विट्ज़रलैंड का 50 हजार रुपये और पेरिस का लगभग 15 से 20 हजार रुपये का प्रति व्यक्ति खर्च आ सकता है। यह बजट अमूमन तब आता है जब आप बिना किसी टूर पैकेज के विदेश यात्रा पर जाते हैं।

इसलिए बहतर यही मान जाता है कि सभी लोग कोई सस्ता और अच्छा पैकेज ढूंढे। इससे आप पूरे यूरोप का सफ़र भी कर पाएँगे और आपकी जेब पर ज्यादा कैचियां भी नहीं चलेंगी। बहुत से ऐसे यूरोप स्पेशल पैकेज आपको मिल सकते हैं जो एक व्यवहार्य दर पर आपको यूरोप घुमने का अवसर प्रदान करेंगे।

तो आइये चलते हैं एक ऐसी यात्रा पर आपको वैसे ही आनंद और खुशियों भरे पलों का अनुभव कराएगी जैसे अमीर और उच्च वर्ग समाज के लोग करते होंगे। आप किसी से भी, किसी भी प्रकार से कम नहीं हैं। आप कितना कमाते हैं या किस वर्ग में आते हैं, उससे आपकी इच्छाओ और लाइफ स्टाइल पर कोई असर नहीं होना चाहिए। तो आज ही प्लान करें एक बहतरीन यात्रा अपने परिवार के साथ।

Reach us at [email protected] or contact us at +91-8527599223 for a quote on our timely translation solutions.

 

Never miss a story..!!

Grab the Latest Translation and language News, Tips, Updates & Trends..!!

[email-subscribers namefield=”NO” group=”Public”]
See Our Knowledge Center


Leave A Comment